अँधेरे से उजाले की ओर 1 और कदम- 3 दिन में पुराना ट्रांसफ़ॉर्मर हटा, अभी 10 दिन लगेगे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) गत 2 जून को उपकेन्द्र पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से वह जल गया था| जिसमे कन्नौज जनपद के कई फीडरो सहित फर्रुखाबाद के 10 फीडरों की बिजली गुल हो गयी थी| इन दिनों जिले की तीन चौथाई से ज्यादा आबादी केवल 8 घंटे की बत्ती के सहारे है| 100 एमबीए का ट्रांसफार्मर की जगह 150 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना है, जो पहले से उपलब्ध है| बुधवार को फुके हुए ट्रांसफार्मर को हटाने का काम पूरा हो गया है अब अलगे कदम की तैयारी है| ट्रांसफार्मर को दुरस्त करने में कानपुर और आगरा की दो टीमे 42 डिग्री की भीषण गर्मी में लगातार काम कर रही है| सुचारू रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति में अभी लगभग 8 से 10 दिन का समय और लग सकता है|

नीबकरोरी 220 केवी उपकेंद्र पर 100 एमबीए  का एक परिवर्तक बीते दिन जल गया था| जिससे नवाबगंज, भूडनगरिया, सिरोली, गैसिंगपुर  आदि 10 फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी| जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था|
कानपुर और आगरा से दो टीमों को बुलाया|दिन और रात लगातार काम चल रहा है| एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि पुराने ट्रांसफार्मर से 200 ड्रम तेल खाली किया गया है| आज बुधवार से ही नए ट्रांसफार्मर को रखने का काम शुरू हो जायेगा|