सोशल मीडिया पर छीछालेदर के बाद मुकेश के हुए मोहन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP लोकसभा चुनाव 2019

फर्रुखाबाद:बीते काफी समय से सांसद मुकेश राजपूत व भाजपा नेता मोहन अग्रवाल के बीच चली खीचतान फेसबुक पर खुलकर आ गयी थी| यह सिलसिला काफी दिनों तक चला| जिसके बाद चुनावी सरगर्मी तेज हुई तो मुकेश और मोहन एक साथ हो गये|
मोहन अग्रवाल व मुकेश राजपूत ने कल्याण सिंह की तत्कालीन जनकल्याण पार्टी से विधानसभा चुनाव को लड़ा था| जिसमें दोनों की हार हो गयी थी|वर्ष 2014 में मुकेश राजपूत सांसद बीजेपी से बने|जिसमे मोहन अग्रवाल उनके साथ थे|लेकिन चुनाव में मुकेश की जीत के साथ ही मोहन से मनमुटाव हो गया था|
कुछ दिन तक तो मोहन शांत रहे| उसके बाद लोकसभा चुनाव करीब आते ही मोहन ने मुकेश राजपूत पर खुलकर हमला कर दिया| प्रतिदिन मोहन सांसद समर्थकों से फेसबुक पर महाभारत करते नजर आते थे| लेकिन बीते एक दिन पूर्व सांसद मुकेश राजपूत ने मोहन के घर जाकर वार्ता की| जिसके बाद मुकेश के साथ मोहन ने चुनाव में खड़े होने पर हामी भरी|
मोहन अग्रवाल ने जेएनआई को बताया कि सांसद ने घर आकर वार्ता की| जिसके बाद सांसद के साथ वह खड़े हो गये है|