अपडेट: फौजी ने गंगा जल में सत्याग्रह,पुलिस ने जबरन उठाया

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अपनी मांगों को लेकर काफी लम्बे समय से प्रयासरत फौजी को जब कोई राहत नही मिली तो आखिर उसने गाँधी गिरी का सहारा लेने का मन बनाया | जिसके बाद फौजी ने गंगा के जल सत्या गृह की शूरुआत कर दी| फौजी का कहना है की यदि पांच दिनों के भीतर समस्या का कोई समाधान नही हुआ तो वह जल समाधि लेगा| लेकिन पुलिस ने देर शाम फौजी को जबरन गंगा जल से बाहर निकाल कर कोतवाली के गयी|
मोहल्ला नौगमा कैंट निवासी फौजी दयाराम कश्यप अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते कई दिनों से अधिकारीयों की चौखट के चक्कर काट रहा था| लेकिन डीएम, एसपी के साथ ही साथ किसी की भी चौखट में जब उसे न्याय नही मिला तो उसने सोमबार को सुबह पांचाल घाट पंहुचकर गंगा की धारा में जल सत्यगृह किया| मौका देखकर पुलिस ने फौजी को जबरन पानी ने निकल कर कोतवाली ले गयी| जंहा उससे वार्ता की जा रही है|
प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की फौजी को लोहिया में भर्ती किया गया है|