केन्द्रों पर नकल कराने वाले व्यवस्थापकों को होगी जेल:डीएम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी ने की| जिसमे उन्होंने साफ़ कहा की जिस भी विधालय में नकल पायी गयी उसे जेल भेजा दिया जायेगा| उन्होंने अधिकारीयों से हर कीमत पर नकल माफियाओं पर नकेल कसने के कड़े निर्देश दिए|
डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा की केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष प्रबन्ध किए जाये। प्रश्न पत्र कक्ष में चौकीदार तैनात किए जाये एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। 50 प्रतिशत केन्द्र निरीक्षकों की ड्यूटी बाहर से लगाना सुनिश्चित किया जाए। प्रश्नपत्रों का रख-रखाव पुलिस अभिरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे जाए। संदिग्ध केन्द्र निरीक्षकों की ड्यूटी न लगायी जाये। यदि ऐसा प्रकरण सामने आया तो संबंधित उच्चाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी नकल कराते हुए पकड़ा गया तो सीधे जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि मोहम्मदाबाद एवं नवाबगंज क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसलिए पहले से ही सचेत रहे केन्द्र व्यवस्थापक। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा कक्षों में मानक के अनुसार 02 सीसीटीवी कैमरे वाइस रिकार्डर सहित लगवाना सुनिश्चित किया जाये। सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर मानक के अनुसार व्यवस्था न पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर परिधि में फोटो स्टेट की दुकान नहीं होनी चाहिए। केन्द्र व्यवस्थापक कर्मचारियों की डिमान्ड जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी को दिये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। अगर परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पायी गयी तो गम्भीर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।